Four Youths and Three-Year-Old Boy Injured in Road Accident in Balliapur बलियापुर:पांडेयडीह में सड़क हादसे में एक बच्चा सहित चार घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFour Youths and Three-Year-Old Boy Injured in Road Accident in Balliapur

बलियापुर:पांडेयडीह में सड़क हादसे में एक बच्चा सहित चार घायल

बलियापुर:पांडेयडीह में सड़क हादसे में एक बच्चा सहित चार बाइकसवार घायल, गंभीरबलियापुर:पांडेयडीह में सड़क हादसे में एक बच्चा सहित चार बाइकसवार घायल, गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 12 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
बलियापुर:पांडेयडीह में सड़क हादसे में एक बच्चा सहित चार घायल

बलियापुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर-बलियापुर रोड स्थित पांडेयडीह के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन वर्षीय बच्चा सहित चार बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर पाकर रिश्तेदार व आसपास के ग्रामीण पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से घायलों को इलाज के लिए में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। लोगों का कहना है कि घायल एक शादी समारोह में भाग लेने चौकटांड़ निवासी दलु रजवार के यहां आए हुए थे। दोपहर के समय घायल बाइक से पांडेयडीह बड़ा तालाब नहाने गए थे। स्नान कर चौकटांड़ वापस लौटने के दौरान घायलों की बाइक गोविंदपुर से सिंदरी की ओर तेज गति से जा रही कार से टकरा गई।

जिससे हादसा हुआ। घायलों में त्रिलोचन रजवार (पुरूलिया फतेहपुर), पिंटु रजवार (पुरूलिया उदयपुर), गौतम रजवार (चंदनकियारी कहालडीह) व तीन वर्षीय देव रजवार (पुरूलिया उदयपुर) आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ घटना बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले गोविंदपुर-बलियापुर रोड जाम कर दिया। आशीष महतो, देवाशीष पांडेय, खगेन पांडेय, लखन रजवार, देवीलाल मांझी, महेश रजवार, श्यामल पांडेय, वंशी अंसारी आदि मौके पर थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक व कार को जब्त कर लिया। घटना दिन साढ़े तीन बजे की है। मुआवजा को ले कार पर सवार सीआइएसएफ कर्मी से बातचीत चल रही है। रात सात बजे तक रोड जाम जारी है। परिजन घटना को ले चिंतित परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।