ओपीडी बिल्डिंग में पानी टपकने की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
Etawah-auraiya News - फोटो- 5 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग में जांच करने पहुंचे अधिकारीसैफई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई स्थित 500

सैफई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई स्थित 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की छत से पानी टपकने की शिकायत पर शासन द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच समिति शुक्रवार को सैफई पहुंची। जांच समिति शासन ने समाचार पत्रों में 3 मई को प्रमुखता से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेने के बाद गठित की है। दो मई की बारिश के दौरान ओपीडी परिसर में पर्चा काउंटर के सामने छत से पानी टपकता देखा गया था, जिससे फर्नीचर और जरूरी सामान भीग गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद शासन ने मामले को गंभीरता से लिया और दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया।
शुक्रवार को जांच समिति के सदस्य लोक निर्माण विभाग लखनऊ के मुख्य अभियंता भवन सी.पी. गुप्ता और राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक कन्हैया झा दोपहर 1 बजे सैफई पहुंचे कुछ देर अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने जांच शुरू की। उन्होंने पानी टपकने वाले स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया और मरम्मत कार्य की स्थिति देखी। अधिकारियों ने बताया कि जहां से पानी टपकने की शिकायत आई थी, वहां मरम्मत का कार्य कर दिया गया है और अब कोई रिसाव नहीं हो रहा है। साथ ही, निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को लेकर संबंधित निर्माण फर्म से प्रमाणपत्र मांगा गया है। प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और शासन को प्रस्तुत किया जाएगा। जांच अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनका निरीक्षण केवल पानी टपकने की शिकायत तक सीमित था, जिसकी विस्तार से जांच की जा चुकी है। संबंधित समस्या का फिलहाल निस्तारण कर दिया गया है। जांच के दौरान अस्पताल में बिजली व्यवस्था को लेकर सकारात्मक स्थिति देखने को मिली। समिति ने अस्पताल में लगे चार एसी प्लांटों की भी जांच की, जो पूरी तरह से क्रियाशील पाए गए। इससे स्पष्ट हुआ कि बिजली इकाई ने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है, जिससे मरीजों और स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। इस मौके पर सिविल प्रोजेक्ट मैनेजर ए.के. सिंह, बिजली इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर शशि कुमार समेत प्रोजेक्ट से जुड़े अवर अभियंता व जूनियर इंजीनियर मौके पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।