दर्जनों की छूटी फ्लाइट -ट्रेन ,एम्बुलेंस में फंसे रहे मरीज
Sonbhadra News - अनपरा से रेनुकूट के बीच नेशनल हाइवे-39 पर मकरा के पास भीषण जाम में कई यात्रियों की फ्लाइट और ट्रेन छूट गई। एम्बुलेंस में मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ओवरलोड ट्रकों के कारण जाम बढ़ गया, और...

अनपरा,संवाददाता। अनपरा से रेनुकूट के बीच नेशनल हाइवे -39 पर मकरा के निकट रविवार को भीषण जाम में फंस दर्जनों यात्रियों की फ्लाइट और ट्रेन छूट गई। एम्बुलेंस में मरीज जिंदगी-मौत के बीच जूझते रहे। इन से भी बुरा हाल परिवहन निगम की बसों में चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहे यात्रियों का था जो भूख और पानी से बिलबिला रहे थे। ओवर लोड राख लाद कर जा रहे ट्रक और हाइवा का मकरा और वनदेवी मंदिर पहाड़ी पर पलट जाने को बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस पिपरी से लेकर मकरा तक लगभग दस किलोमीटर लगे जाम को हटाने में जुटी लेकिन पर्याप्त संसाधन और पुलिस बल की कमी के कारण जाम ने भीषण रूप ले लिया।
लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी प्रकार क्रेन और हाइ्रड्रा को इंतजाम किया गया। राख हटा कर पलटे ट्रेलर को हाइवे से हटाने की कोशिशें की गयी। एक ओर से धीरेधीरे वाहनों का खिसकना शुरू कराया गया लेकिन बसें और ट्रक फिर भी समाचार लिखे जाने तक फंसे हुए थे। राख परिवहन पर प्रशासन के आदेश मुक्कमल बेअसर बिजली घरों की राख परिवहन को लेकर जिलाधिकारी के आदेश बिजलीघर प्रबन्धन पर पूरी तरह बेअसर दिखायी दिये।हाइवे पर जगह जगह राख पड़ी हुई है और ओवरलोड़ राख लाद कर भाग रहे ट्रक लगातार पलट रहे है। हाथी नाला तक तीन स्थानों पर दुर्घटना ग्रस्त हाइवा ट्रेल्रर हटानें के लिए क्रेन-हाइड्रा व मैकेनिकों के साथ रेसक्यू प्वाइंट बनाने का डीएम के निर्देश का अनुपालन नदारद था नतीजतन हजारों जनता प्रशासन और सरकार को कोसती नजर आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।