नदी से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, परिजन को हत्या की आशंका
तारापुर के कल्याणपुर गांव में पुरानी सकरी नदी से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। मृतिका अरूणा देवी, जो 4 मई से लापता थीं, के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है...

तारापुर, निज संवाददाता। हरपुर थानाक्षेत्र कल्याणपुर गांव स्थित पुरानी सकरी नदी से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मृतिका टेटियाबंबर थानाक्षेत्र के टेटिया गांव स्थित कुशवाहा टोला निवासी पंकज कुमार की 40 वर्षीय पत्नी अरूणा देवी थी। परिजनों ने अरूणा देवी की हत्याकर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि अरूणा देवी 4 मई की शाम से लापता थी। लापता होने की सूचना टेटियाबंबर थाना को दी गई थी। गुरुवार की सुबह लोगों ने नदी में क्षत विक्षत एक महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई। शव मिलने की सूचना पर अरूणा देवी की बेटी प्रियम कुमारी और बेटा श्याम कुमार पहंुचे और शव की पहचान की। मौके पर पहंुची हरपुर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। परिजनों ने आपसी रंजिश में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है। मृतिका अरूणा देवी तारापुर थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव के स्व. बेरासी सिंह की बेटी थी। जिसकी शादी टेटिया गांव के कुशवाहा टोला निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी। मृतिका अपने पीछे पति पंकज कुमार,तीन पुत्री एक पुत्र को छोड़ गई है। बोले थानाध्यक्ष: हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के सही करणों का पता चल पाएगा। परिजन की ओर से आवेदन दिए जाने पर प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।