कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने थाने पर दिया धरना
Meerut News - पल्लवपुरम एस पॉकेट में कुत्ते के विवाद के बाद दोनों पक्षों पर मुकदमा हुआ। एक पक्ष ने थाने में प्रदर्शन किया और पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया। आरती ने पड़ोसी से कुत्ता घुमाने से मना किया, जिसके बाद...

पल्लवपुरम एस पॉकेट में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों पर मुकदमा होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने रविवार को थाने में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने दबाव बनाने को उन पर मुकदमा दर्ज किया है। पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डॉ. वैभव राणा ने बताया सात मई की शाम वह परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तूलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया।
आरोप है मां-बेटी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तूलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार-पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ मारपीट की। पत्नी को बचाने डा. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को दूसरे पक्ष द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी को लेकर सैकड़ों क्षेत्रवासी रविवार को थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष के कक्ष में धरना देकर बैठ गए। लोगों का कहना था कि पुलिस ने समझौते के लिए दबाव बनाने को लेकर पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व पार्षद मनोज चौधरी, डॉ. जेवी चिकारा, पार्षद विक्रांत ढाका, सुदेश अहलावत, विमल अहलावत, कुंवर पाल इकलौता, डॉ. अशोक, सचिन चौधरी, मोनू धनखड़, अनुपम चौधरी, वंश धवन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।