पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी
Meerut News - दिल्ली गेट क्षेत्र में 27 वर्षीय शुऐब ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसे रात में कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। शुऐब की शादी चार...

देहली गेट क्षेत्र में पूर्वा फैय्याज अली में शनिवार रात 27 वर्षीय शुऐब ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। देर रात शव कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। पूर्वा फैय्याज अली गली नंबर एक निवासी शुऐब ने शनिवार रात घर में पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन शव को उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुऐब की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि चार माह पहले सदर भूसा मंडी निवासी युवती से उसका निकाह हुआ था।
शादी के बाद से पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था। दोनों के परिवार के बीच पंचायत भी हो चुकी है। सीओ कोतवाली का कहना है परिजनों की तरफ से कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।