पटरी पर युवक देख लोको पायलट ने लगाए इमर्जेंसी ब्रेक
Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। युवक मौके का लाभ उठाकर भाग निकला जब तक जीआरपी नहीं आई। यह...

परतापुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ट्रेन के आगे लेट गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जब तक जीआरपी मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी भीड़ का लाभ उठाकर भाग निकला। मामला परतापुर क्षेत्र में आने वाले पुट्ठा रेलवे फाटक का है, जहां रविवार सुबह एक युवक टहलता दिखाई दिया। गेट मैन ने युवक को ट्रैक पर देखा तो फटकार लगा दी। वह युवक दोबारा एक तरफ जाकर खड़ा हो गया। तभी उत्कल एक्सप्रेस मेरठ से दिल्ली जा रही थी। युवक कूदकर ट्रैक पर पहुंचा और सुसाइड करने की नीयत से लेट गया।
शायद लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई। लोको पायलट ने बिना देरी किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और गेट मैन से संपर्क साधा। गेट मैन ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए। अचानक मौका पाकर वह युवक भाग निकला। करीब 15 मिनट तक ट्रेन वहां रुकी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।