Youth Attempts Suicide on Railway Tracks Pilot s Quick Action Saves Life पटरी पर युवक देख लोको पायलट ने लगाए इमर्जेंसी ब्रेक, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Attempts Suicide on Railway Tracks Pilot s Quick Action Saves Life

पटरी पर युवक देख लोको पायलट ने लगाए इमर्जेंसी ब्रेक

Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। युवक मौके का लाभ उठाकर भाग निकला जब तक जीआरपी नहीं आई। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 12 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
पटरी पर युवक देख लोको पायलट ने लगाए इमर्जेंसी ब्रेक

परतापुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ट्रेन के आगे लेट गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जब तक जीआरपी मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी भीड़ का लाभ उठाकर भाग निकला। मामला परतापुर क्षेत्र में आने वाले पुट्ठा रेलवे फाटक का है, जहां रविवार सुबह एक युवक टहलता दिखाई दिया। गेट मैन ने युवक को ट्रैक पर देखा तो फटकार लगा दी। वह युवक दोबारा एक तरफ जाकर खड़ा हो गया। तभी उत्कल एक्सप्रेस मेरठ से दिल्ली जा रही थी। युवक कूदकर ट्रैक पर पहुंचा और सुसाइड करने की नीयत से लेट गया।

शायद लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई। लोको पायलट ने बिना देरी किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और गेट मैन से संपर्क साधा। गेट मैन ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए। अचानक मौका पाकर वह युवक भाग निकला। करीब 15 मिनट तक ट्रेन वहां रुकी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।