राजस्वकर्मियों की हड़ताल से अंचल के कार्यों पर पड़ रहा असर
पताही, पूर्वी चम्पारण में राजस्वकर्मियों ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण आमजन को दाखिल खारिज, एलपीसी और आय प्रमाण पत्र जैसे कार्यों में कठिनाई हो रही...

पताही,पूर्वी चम्पारण। पताही अंचल के राजस्वकर्मियों के बुधवार से अनश्चितिकालीन हड़ताल पर चले जाने से अंचल के कार्यों पर काफ़ी असर पड़ रहा है। ज्ञात हो की राज्य के सभी राजस्वकर्मी अपनी 17 सूत्री मांगो को लेकर बुधवार से अनश्चितिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसमे मुख्य मांग गृह जिले में ही पदस्थापन, वेतनमान में बढ़ोतरी आदि शामिल है। राजस्वकर्मियों के हड़ताल की वजह से अंचल क्षेत्र के आमजन को काफ़ी परेशानी हो रही है। जिन लोगों को दाखिल खारिज, एलपीसी, आय प्रमाण पत्र आदि सहित अन्य कार्य कराने है, उन्हें काफ़ी परेशानी हो रही है। लोग अंचल तो आ रहे पर चक्कर लगा वापस हो रहे हैं।
लोगों की माने तो जमीन सम्बन्धित कार्यों में बगैर राजस्व कर्मियों के कोई भी कार्य सम्भव नहीं है। वही छात्र छात्राओं के प्रमाण पत्र पर भी राजस्व कर्मियों द्वारा ही रिपोर्ट करने पर प्रमाण पत्र नर्गित होते है, जिससे छात्र छात्राओं को भी परेशानी हो रही। राजस्व अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राजस्वकर्मियों के हड़ताल पर जाने से अंचल के कार्य बाधित हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।