सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में बाल संसद का हुआ गठन
सारस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में बाल संसद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार मिश्रा और सुमन सिन्हा ने किया। कक्षा द्वादश की पूजा कुमारी को सचिव और कक्षा दशम के आर्यन को सह...

पतरातू,निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में शुक्रवार को बाल संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिशु, बाल, किशोर भारती के प्रमुख उदय कुमार मिश्रा और कन्या भारती के प्रमुख सुमन सिन्हा ने किया। बाल संसद का गठन विभिन्न चरणों में भैया बहनों की ओर से मतदान कराकर किया गया। जिसमें सचिव, सह सचिव, सेनापति, सह सेनापति सहित विभिन्न पदों का चुनाव किया गया। कक्षा द्वादश की बहन पूजा कुमारी को सचिव के रूप में और कक्षा दशम के भैया आर्यन को सह सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। कक्षा अष्टम के भैया देवराज और कक्षा नवम की बहन उषा रानी को क्रमशः सेनापति और सहसेनापति के रूप निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय के अन्य विभागों के लिए भी भैया बहनों का निर्वाचन किया गया। सभी निर्वाचित सदस्यों ने वंदना सभा में ईश्वर की शपथ लेकर अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और बिना किसी पक्षपात के करने की प्रतिज्ञा ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, उदय कुमार मिश्रा, सुमन सिन्हा, पूजा कुमारी, आर्यन कुमार, उषा कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी अनुष्का कुमारी, सिया मिश्रा, श्रेया पाठक, इशान्या कुमारी, आनंद कुमार, अभिनव कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।