श्रमदान से सड़क का किया निर्माण
मैनाटाड़ के बस्ठा पंचायत के बौद बरवा गांव के लोगों ने स्वयं पौने दो किमी सड़क का निर्माण किया है। वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान और अर्थदान से यह सड़क बनाई। अब यह सड़क...

मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि । बस्ठा पंचायत के बौद बरवा गांव के लोगों ने पौने दो किमी सड़क श्रमदान व अर्थदान से बना दिया है। दशकों से सड़क की जर्जरता झेल रहे लोगों का इससे फायदा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बौद बरवा गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए उत्तर से पीपरपाती गांव के रास्ते से या दक्षिण में बस्ठा का रास्ता पकड़ना पड़ता है। लेकिन बस्ठा वाली सड़क दशकों से जर्जरता की हद पार कर चुका है। इसी को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने वोट नहीं दिया था। उक्त गांव के महानंद यादव, हरिनारायण प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, संजय प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, सचिन कुमार, महिबुल आजम, घनश्याम यादव आदि ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के पास कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
अंतत: ग्रामीणों ने गांव में इस सड़क को खुद ही बना दिया है। दिन चौपाल लगा कर गांव से पूरब बेलवाडीह माई स्थान सड़क तक सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया। उसके बाद सड़क निर्माण के लिए रामपुरवा के परशुराम पांडेय,रामबाबू पटेल , सूर्यकांत प्रसाद,महेंद्र यादव,अमीरीलाल प्रसाद ,अर्जुन पटेल , प्रहलाद दास सहित पचीस व्यक्तियों से जमीन मांगी गई। जमीन मिलने पर गांव में चंदा एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्रेलर से मिट्टी भर कर व श्रमदान की बदौलत पौने दो किलोमीटर लंबी और दस फीट चौड़ी सड़क तैयार की गई। यह नव निर्मित सड़क बौद बरवा गांव को मैनाटाड़ से सीधे जोड़ रहा है।अब इस नव निर्मित सड़क पर सोलिंग और पीसीसी की दरकार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।