College Girls Harassed Family Protests and Compromise Reached छात्राओं के साथ छेड़छाड़, कोतवाली पर हंगामा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCollege Girls Harassed Family Protests and Compromise Reached

छात्राओं के साथ छेड़छाड़, कोतवाली पर हंगामा

Rampur News - कॉलेज से लौट रही छात्राओं के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की। परिजनों ने कोतवाली के बाहर हंगामा किया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं के साथ छेड़छाड़, कोतवाली पर हंगामा

मनचलों ने कॉलेज से लौट रहीं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। जिस पर गुस्साए परिजनों ने कोतवाली के बाहर हंगामा कर दिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरियां एक इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। आरोप है कि कॉलेज से लौटते वक्त कुछ युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इनमें एक-दो युवक गांव के भी शामिल हैं। मामला गर्माने लगा तो लोग सुलह के प्रयास में जुट गए। आरोप है कि वार्ता के दौरान मामला बिगड़ गई। मामला कोतवाली पहुंच गया। जिस पर पुलिस पांच युवकों को उठाकर कोतवाली ले आई।

इसके बाद रविवार को छात्राओं के परिवार की महिलाएं कोतवाली पहुंच गईं, समझाने के प्रयास पर वे भड़क गईं और हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।