Teacher-Parent Conference Focuses on Student Academic Improvement at Guru Nanak Inter College शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बताई गई जिम्मेदारियां, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeacher-Parent Conference Focuses on Student Academic Improvement at Guru Nanak Inter College

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बताई गई जिम्मेदारियां

Lakhimpur-khiri News - कुकरा के पहाड़पुर स्थित श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में अध्यापक और अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में छात्रों की शैक्षिक उन्नति पर चर्चा हुई और अभिभावकों के सुझावों पर अमल करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बताई गई जिम्मेदारियां

कुकरा। पहाड़पुर के श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में अध्यापक, अभिभावक सम्मेलन किया गया। जिसमें अध्यापक और अभिभावकों के मध्य छात्र छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन पर विचार विमर्श किया गया। अभिभावकों की तरफ से प्राप्त सुझावों पर अमल करने का आश्वासन विद्यालय की ओर से दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह चीमा और संचालन श्रवण वाजपेयी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य कुलवन्त सिंह चीमा ने कहा कि जिस प्रकार विकास रूपी गाड़ी के चार पहिए होते हैं, यदि एक पहिया भी निष्क्रिय हो गया तो लक्ष्य दूर हो जाएगा। इस अवसर पर सरदार काबुल सिंह, राजू मण्डल, कुलवीर सिंह इंचार्ज करतार सिंह, सतनाम सिंह, सलामुद्दीन, मुजीबुर्रहमान, शिक्षक हरिहर अवस्थी, इमरान खान, संजीव मिश्र, अनिल सिंह, इन्द्रेश वर्मा,ज्योति आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।