विवेकानंद स्कूल के प्रणव ने मारी बाजी,किया जिला टॉप विवेकानंद स्कूल के प्रणव ने मारी बाजी,किया जिला टॉप
Hathras News - सादाबाद के सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों का रहा दबदबाविवेकानंद स्कूल के प्रणव ने मारी बाजी,किया जिला टॉपविवेकानंद स्कूल के प्रणव ने मारी बा

सादाबाद के सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा मंगलवार दोपहर को जारी किया गया हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम हाथरस: मंगलवार दोपहर को सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। पिछले कई दिनों से परीक्षा परिणाम का इंतजार छात्र छात्राएं कर रहे थे। दोपहर को जैसे ही बेवसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड हुआ। तो छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम देखने में मशगूल हो गए। सादाबाद के सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र प्रणव पालीवाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद को टॉप किया। दोपहर को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र व छात्राएं अपना अपना रिजल्ट देखने में व्यस्त हो गए।
हाईस्कूल का ओवरआल परीक्षा परिणाम 98.3 फीसद रहा। परीक्षा इस बार 1432 छात्राएं व 1700 छात्र शामिल हुए। जिसमें 1404 छात्राएं व छात्र 1675 उत्तीर्ण हुए। 98 फीसद छात्राएं उत्तीण हुई,वहीं छात्रों के पास होने का फीसद 98.5 पास हुए। 25 छात्र व 28 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुई। तो वहीं पिछले साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89 फीसद रहा था। इस साल सादाबाद के छात्र प्रणव पालीवाल ने जनपद में प्रथम स्थान 99 फीसद अंक लाकर हासिल किया। छात्र ने तीन विषयों गणित, विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) 100 अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में जिले में दूसरे स्थान पर लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका राना रहीं हैं। उन्हें 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 98 प्रतिशत अंक पाकर सेंट विवेकानंद स्कूल के दो छात्र शुभम चौधरी और सजल अग्रवाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।