Shanti Niwas High School Achieves 100 Results in First 10th Grade CBSE Exam शिवम 94.8 प्रतिशत अंक के साथ रहा शांति निवास स्कूल का टॉपर, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsShanti Niwas High School Achieves 100 Results in First 10th Grade CBSE Exam

शिवम 94.8 प्रतिशत अंक के साथ रहा शांति निवास स्कूल का टॉपर

फोटो: शिवम कुमार, वरूण कुमार चौबे, खुशी कुमारी चौबे, तेजस्वी कुमार, इशिका कुमारी, साक्षी भारद्वाज शांति निवास उच्च विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 14 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
शिवम 94.8 प्रतिशत अंक के साथ रहा शांति निवास स्कूल का टॉपर

गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। शांति निवास उच्च विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद पहली बार 10वीं परीक्षा में शामिल हुआ। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। पहले स्कूली छात्र जैक बोर्ड में शामिल होते थे। विद्यालय का शिवम कुमार 94 .8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर रहा। वहीं तेजस्वी कुमार ने 92 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, खुशी कुमारी चौबे 90.4 प्रतिशत अंक लाकर के तीसरा, आदित्य कुमार पांडेय 89 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, मनीष कुमार यादव 88.8 प्रतिशत लाकर पांचवां, वरुण कुमार चौबे 82.2 प्रतिशत के साथ छठा, बादल कुमार सिंह 86.2 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, इशिका कुमारी 86.6 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, 86.4 प्रतिशत अंक के साथ वर्षा कुजूर नौवां और साक्षी भारद्वाज 86 प्रतिशत अंक लाकर 10वें स्थान पर रही।

छात्रों की सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रोशना में कहा कि परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने बेहतर किया है। प्रयास होगा कि आगे और भी बेहतर परिणाम आए। प्राचार्या ने सभी सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।