हीट वेवे से उल्टी-दस्त व डिहाइड्रेशन , 10 मरीज भर्ती
साहिबगंज में लू और तेज धूप के कारण लोग उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। रविवार को सदर अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हुए हैं। डॉक्टरों ने धूप में बेवजह निकलने से बचने की सलाह दी है। सभी...

साहिबगंज। लू के साथ तेज धूप की वजह से लोग उल्टी-दस्त व डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। रविवार को सदर अस्पताल में उल्टी-दस्त, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन के करीब 10 मरीज भर्ती हुए। इस समय सदर अस्पताल में सभी बेड फुल है। बरामदा पर बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि तेज धूप के साथ हीट वेवे यानी गर्म हवा चलने से लोग बीमार हो रहे हैं। डॉक्टर लोगों बेवजह धूप व हीट वेव में निकलने से बचने की हिदायत दे रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि उल्टी दस्त, बदन गर्म, सर दर्द होना हीट वेव से बीमार होने का लक्षण है।
डॉक्टर ने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही सर को अच्छी तरह ढक कर घर से निकलें। बच्चे व बूढ़े को धूप से बचाएं। हीट वेव स्वास्थ के लिए हानिकारक है। उल्टी दस्त या सर में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले। सदर अस्पताल में जरूरी दवा उपलब्ध सदर अस्पताल में इनदिनों मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले काफी बढ़ गई है। हालांकि सभी बीमारी के लिए यहां लगभग दवा उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्लाइन, बुखार के दवा, पेटदर्द, सर दर्द, उल्टी-दस्त समेत सभी दवाएं उपलब्ध है। लू के लक्षण सर दर्द होना, जी मचलाना,बुखार जैसा लगना , पेट दर्द-उल्टी,दस्त, डिहाइड्रेशन आदि डॉक्टर की सलाह: -खूब पानी व ओआरएस का घोल पिये -खाली पेट बाहर न निकले -बच्चे व बुजुर्ग को धूप से बचाये -मौसमी फलों का सेवन करें -तरबूज खाएं। ऐसे मौसम में लोगों को सेहत को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। लू के लक्षण हो तो ठंडा पानी से बदन को सेके। धूप में निकलते समय छाता का प्रयोग जरूर करें। साफ-सफाई पर विषेश ध्यान दंे। डॉ. मुकेश कुमार सदर अस्पताल, साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।