Blackout again today in Amritsar bordering Pakistan when will schools open? PAK सीमा से सटे अमृतसर में आज भी ब्लैकआउट, कब से खुलेंगे स्कूल?, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Blackout again today in Amritsar bordering Pakistan when will schools open?

PAK सीमा से सटे अमृतसर में आज भी ब्लैकआउट, कब से खुलेंगे स्कूल?

अमृतसर की उपायुक्त ने कहा कि हालांकि, हम बिजली आपूर्ति बंद नहीं करना चाहते हैं, लेकिन यदि लाल चेतावनी जारी होती है और हम पाते हैं कि इसका कोई अनुपालन नहीं हो रहा है, तो हमें बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 13 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
PAK सीमा से सटे अमृतसर में आज भी ब्लैकआउट, कब से खुलेंगे स्कूल?

पंजाब के अमृतसर में आज भी ब्लैकआउट रहेगा। हालांकि यह ब्लैकआउट प्रशासन ने नहीं किया है। इसके लिए स्थानीय लोगों की तरफ से स्वैच्छिक तौर पर ब्लैकआउट करने की अपील की गई है। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि रात 8 बजे से स्वैच्छिक ब्लैकआउट किया जाए। रात 8 बजे से शहर की सभी सड़कों की लाइट्स बंद कर दी जाएंगी। लोगों से अपील है कि वे अपने घरों की बाहरी लाइटें स्वेच्छा से बंद करें। घर के अंदर भी कम से कम लाइट का इस्तेमाल करें।

प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि लोग यह सुनिश्चित करें कि घर से बाहर रोशनी न दिखे। अगर प्रशासन की तरफ से रेड अलर्ट जारी होता है, तो ऐसे में घर के अंदर भी सभी लाइटों को बंद कर दें और खिड़कियों से दूर रहें। डीसी ने कहा ​है कि प्रशासन बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहता लेकिन रेड अलर्ट होने पर नियमों का पालन नहीं होता है तो बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय बात; कोई तीसरा चौधरी न बने: MEA
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के चेतावनी से सकपकाया पाकिस्तान; बोला- मानेंगे समझौते की हर बात
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद आ गया सर्वे, क्या है देश का मूड

अमृतसर और तरनतारन जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल

अमृतसर और तरनतारन जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज कल से खुलेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थान कल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के ऐलान के साथ ही डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिले के हालात के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए कहा गया था। इसके तहत अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में आज भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ती तरफ से हुए हमले में अमृतसर में भी ड्रोन से हमले किए गए थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।