टेंट की दुकान में आग लगने से हजारों का सामान जला
Moradabad News - अमरपुर काशी के गांव में एक टेंट की दुकान में आग लग गई, जिससे हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका,...

क्षेत्र के गांव अमरपुर काशी में टेंट की दुकान में आग लग गई। आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, तब तक हजारों का सामान जल चुका था। क्षेत्र के गांव अमरपुरकाशी में जसवंत पुत्र विशनलाल मौर्य की टेंट की दुकान है। दोपहर के वक्त दुकान में अचानक आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल सका। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को काबू पाने का प्रयास किया, इससे पहले ग्रामीणों ने भी आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू कर सकी। तब तक दुकान में रखा टेंट का सामान जलकर खाक हो गया, दुकान स्वामी ने हजारों का नुकसान बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।