Vehicle Parking Fees and User Charges Introduced in Bihar s Bihat Municipality वाहन पड़ाव व शौचालय के सैरात की हुई बंदोवस्ती, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVehicle Parking Fees and User Charges Introduced in Bihar s Bihat Municipality

वाहन पड़ाव व शौचालय के सैरात की हुई बंदोवस्ती

फोटो नं. 09, बीहट नप कार्यालय में वाहन पड़ाव तथा शौचालय के सैरात की बंदोबस्ती के मौके पर मौजूद अधिकारी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
वाहन पड़ाव व शौचालय के सैरात की हुई बंदोवस्ती

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद अंतर्गत आने वाले बेगूसराय के जीरोमाइल के चारों दिशा में वाहन पड़ाव के जरिये बीहट नगर परिषद की ओर से वाहनों से शुल्क वसूला जाएगा। साथ ही, बीहट नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में बने शौचालयों से भी लोगों से यूजर चार्ज लिए जाएंगे। मंगलवार को बीहट नप कार्यालय में सैरात बंदोबस्ती के लिए बोली लगाई गयी। वाहन पड़ाव सैरात की बंदोबस्ती बीहट के दिलीप कुमार सिंह के नाम 90 लाख रुपये में की गई वहीं 9 शौचालय के सैरात की बंदोबस्ती संजय कुमार के नाम 6 लाख 30 हजार रुपये में की गई। सैरात से प्राप्त होने वाली आय को विकास योजना के लिए खर्च किया जाएगा।

बीहट नगर परिषद के प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि दोनों बंदोबस्त संवेदक के द्वारा सैरात की राशि जमा कर दी गई है। इस महीने के अंत तक दोनों संवेदकों को सैरात वसूल करने का आदेश दे दिया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बरौनी बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया तथा जेई मनरेगा नीरज चौधरी की मौजूदगी में वाहन पड़ाव तथा शौचालय से सैरात वसूली के लिए बोली शुरू हुई। अधिकतम बोली लगाने वाले के नाम बंदोबस्ती की गई। मौके पर कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, स्वच्छता निरीक्षक मो. नदीम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। वाहन पार्किंग शुल्क लगने से यात्री किराया में वृद्धि होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।