Quality Concerns Over Gym Equipment in Jokihaat Schools Investigation Launched जिम उपकरण योजना की जांच के लिए टीम का गठन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsQuality Concerns Over Gym Equipment in Jokihaat Schools Investigation Launched

जिम उपकरण योजना की जांच के लिए टीम का गठन

जोकीहाट में विभिन्न विद्यालयों में लगे जीम उपकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया है। बीएम राहे इंसानियत फाउंडेशन ने आरोप लगाया है कि योजना में बड़े पैमाने पर घालमेल हुआ है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 12 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
जिम उपकरण योजना की जांच के लिए टीम का गठन

जोकीहाट(ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों में लगाये गये जीम उपकरण की गुणवत्ता पर बीएम राहे इंसानियत फाउंडेशन के अबुजर आलम द्वारा सवाल उठाया गया है। इस योजना में रूपये की बड़े पैमाने पर घालमेल करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठन कर दिया है। जांच कमिटी में वरीय उप समाहर्ता चंद्रशेखर यादव व सहायक अभियंता भवन प्रमंडल शामिल हैं। टीम के सदस्यों को पूरे मामले की स्थलीय जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन में खुलासा किया गया है कि जीम उपकरण के कुल 17 योजनाएं चलाई गई है।

प्रति एक योजना में पांच लाख रूपये की लागत लगा है। इधर प्रमुख खुर्शीदा ने आरोपों को निराधार बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।