हीट वेव से सड़कों पर सन्नाटा, पारा 40 पर पहुंचा
साहिबगंज में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। 10 बजे के बाद प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा है। तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। मौसम विभाग ने 14 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। ज्येष्ठ माह में...

साहिबगंज। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से सभी परेशान हैं। दिनभर हीट वेव चलने से सुबह दस बजे के बाद यहां की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसर गया । घरों में लगे पंखे से भी थोड़ा गर्म हवा निकल रही है। थोड़ी देर के लिए भी बिजली गुल हो रही है तो शरीर से पसीना निकलने लगता है। रविवार को अधिकतम 39.4 व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कभी पछुआ हवा तो कभी पुरवईया हवा चलने से परेशानी हो रही है। हालांकि पछुआ हवा से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली , लेकिन तेज धूप से लोगों का जीना मुहाल है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को तेज हवा व गर्जन के साथ बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जिला में अभी 14 मई तक भीषण गर्मी व हीट वेव का कहर बरपेगा। मौसम विभाग का अनुमान है की इस बार साउथ-वेस्ट मॉनसून 27 मई तक शुरू हो सकता है। नौतपा में अबकी बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी ज्येष्ठ माह मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस माह में बहुत अधिक गर्मी पड़ती है। ज्येष्ठ की शुरूआत में नौतपा शुरू होता है । यह 15 दिनों का होता है। इसके शुरुआती 9 दिनों में बहुत गर्मी होती है । इस कारण इसे नौतपा कहते हैं। नौतपा का यह समय अत्यधिक गर्मी के लिए जाना जाता है। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होते हैं। इससे तापमान में तेजी से वृद्धि होती है और भीषण गर्मी का अनुभव होता है। इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। यह अवधि नौ दिनों तक रहेगा और आठ जून को तब पूरा होगा जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। वैसे तो नौतपा के शुरुआती नौ दिन सबसे गर्म होते हैं। यह नौ दिन प्रकृति के लिए भी एक महत्वपूर्ण होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के आखिरी हफ्ते में सूरज और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है। सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। इसलिए इन दिनों में गर्मी ज्यादा होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।