स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन
बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में मातृ दिवस का भव्य आयोजन हुआ। माताओं का स्वागत फूलों से किया गया और दीप प्रज्वलित किए गए। बच्चों ने माताओं के चरणों में नमन करते हुए आरती की और सांस्कृतिक कार्यक्रम...

कोडरमा,हिंन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। शुरुआत माताओं के स्वागत के साथ हुई। फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित की गयी। इसमें प्राचार्या राखी कुमारी शर्मा, प्रशासक सुनील कुमार,शिक्षिका लक्ष्मी, इंद्रमणि, अनीता, जया लक्ष्मी, संध्या समेत कई माताओं ने भाग लिया। बच्चों ने माताओं के चरणों में नमन करते हुए आरती कर मातृ पूजन किया। पिता की भी आरती उतारी गई। नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें शाहीन ने कौन भला इस दुनिया में मां की जगह ले सका गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। नर्सरी के आवी रजक, आरव राज, आरुषी राज, विधि, ऋषा, अनन्या, प्रियांश, अंशिका, अभिनंदन,देवाशीष ने मेरी मां के बराबर कोई नहीं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
केजी टू ए के आर्यन, आराध्या, रागवानी, अदिति, प्रिया, सिद्धार्थ, सार्थक, आस्था,लक्ष्मी ने मैं तेरा लाडला गीत की प्रस्तुति दी। कुछ माताओं को मंच पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक पीने का रोचक खेल कराया गया। माधुरी ने माताओं के सम्मान में शायरी प्रस्तुत की, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। प्राचार्या राखी कुमारी शर्मा ने मातृ दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन उन माताओं को सम्मान देने का अवसर है, जो हर दिन अपने बच्चों के लिए त्याग,प्रेम का प्रतीक होती हैं। कार्यक्रम में निदेशक ओम प्रकाश राय,उप प्राचार्य नवल किशोर आनंद, प्रशासक सुनील कुमार, नृत्य शिक्षिका रिया घोष, संगीत शिक्षिका प्रियंका मिश्रा, किड्स सेक्शन की शिक्षिकाएं नीतू,जया लक्ष्मी, सरोजिनी दुंगडुंग, कामना सिन्हा, रुखसार शगुफ्ता, अजय राणा शामिल थे। संचालन प्रियंका सलूजा ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।