जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने सांसद के समक्ष अध्यक्ष बनने का रखा प्रस्ताव
रामगढ़ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मिले। उन्होंने सांसद से रामगढ़ में खेलों के विकास के लिए सहयोग मांगा और अध्यक्ष पद के लिए सहमति का आवेदन दिया। सांसद ने...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी गण गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से रजरप्पा आवास में मिल कर रामगढ़ जिला खेल गति विधियों एवं खेल और खिलाड़ियों को विकसित करने को लेकर बात रखी। इसके बाद पदाधिकारियों ने सांसद को रामगढ़ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के गठन/आम सभा की जानकारी देते हुए सदस्यों ने सांसद से रामगढ़ जिला ओलम्पिक एसोसिएशन का अध्यक्ष पद के लिए सहमति का आग्रह करते हुए आवेदन पत्र सौंपा। जिसके बाद सांसद ने अपनी सहमति देते हुए, यह भी कहा कि आने वाले समय में रामगढ़ जिला में खेल का विकास के प्रति सभी संघ को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
इसके लिए हम हर वक्त आप सभी के साथ हैं। मौके पर सांसद की सहमती के बाद हर्षित खेल पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रुप से विभिन्न खेल संघ एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, फेंसिंग सहित अन्य से सीडी सिंह, गोपाल राम, राकेश कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, कमरुद्दीन, जगदीश महतो, चंद्र शेखर राम, सूरज मुंडा, विश्वजीत मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।