कानून-व्यवस्था पर अपर पुलिस आयुक्त से चर्चा की
नोएडा में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) और एनईए ने अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा से मुलाकात की। बैठक में नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई। फोनरवा ने गुड इवनिंग...

नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) और एनईए ने पदाधिकारियों ने मंगलवार को सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र के आने से सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही उद्यमियों के साथ जल्द बैठक करने की मांग की। इस पर अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने जल्द सभी उद्यमियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर महासचिव वीके सेठ, राकेश कोहली, सुधीर श्रीवास्तव, राहुल नैय्यर और एचके गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वहीं, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि गुड इवनिंग कार्यक्रम को पुनः शुरू किया जाए। इसके तहत स्थानीय आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और निवासियों की पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित हों, जिससे संवाद और सहयोग बढ़े। फोनरवा महासचिव केके जैन ने बताया कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से आपसी समन्वय मजबूत हुआ है। इसका सीधा असर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सकारात्मक रूप में देखने को मिला है। इस पर अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग जल्द ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठकें आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान के लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि व्यवहारिक सुझाव भी दें, जिससे समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सके। इस अवसर पर फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष पवन यादव, एडवोकेट लाट साहब लोहिया, हिरदेश गुप्ता समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।