भाकियू असली की मासिक पंचायत आयोजित
Amroha News - भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में तहसील अध्यक्ष कलुआ खां ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक ने देश को गर्वित किया। 15 मई को गजरौला में महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष...

भारतीय किसान यूनियन असली पदाधिकारियों की मासिक पंचायत ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई। तहसील अध्यक्ष कलुआ खां ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बताया कि 15 मई को गजरौला में होने वाली महापंचायत को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह संबोधित करेंगे। महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। वहीं, वक्ताओं ने वेव शुगर्स स्तर से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त बिजली लाइन ठीक कराने, गन्ना समिति भवन का निर्माण रोकने, बिजली आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक देने, छुट्टा पशुओं से फसलों की रक्षा करने की मांग उठाई।
इस दौरान डूंगर सिंह, अमर सिंह, देशराज सिंह, दिनेश प्रधान, जबर सिंह, सुरेश यादव, नन्हे सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।