Tata Motors share zoomed for third day rallied 9 Percent in 3 Days 700 रुपये के पार पहुंचे टाटा मोटर्स के शेयर, लगातार तीसरे दिन तेजी, US-UK डील से जेएलआर को फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors share zoomed for third day rallied 9 Percent in 3 Days

700 रुपये के पार पहुंचे टाटा मोटर्स के शेयर, लगातार तीसरे दिन तेजी, US-UK डील से जेएलआर को फायदा

टाटा मोटर्स के शेयर 4% से अधिक के उछाल के साथ 710.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। तीन दिन में कंपनी के शेयरों में 9% से अधिक की तेजी आई है। यूएस-यूके ट्रेड डील से टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर को सीधा फायदा होगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
700 रुपये के पार पहुंचे टाटा मोटर्स के शेयर, लगातार तीसरे दिन तेजी, US-UK डील से जेएलआर को फायदा

टाटा मोटर्स के शेयर अपट्रेंड में हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 710.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। तीन दिन में टाटा मोटर्स के शेयरों में 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक महीने में ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। यूएस-यूके ट्रेड डील से टाटा मोटर्स को तगड़ा बूस्ट मिला है। इस डील का सीधा फायदा कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) को होगा।

JLR के लिए पॉजिटिव है यह डील
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर के लिए यह डील पॉजिटिव है, क्योंकि कंपनी का करीब 20 पर्सेंट रेवेन्यू अमेरिकी मार्केट से आता है। पिछले दिनों अमेरिका ने सभी ऑटो इंपोर्ट्स पर 25 पर्सेंट का टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद जेएलआर ने अपना शिपमेंट रोक दिया था। हालांकि, अब शिपमेंट दोबारा शुरू होने की खबर है। लेकिन, जेएलआर या टाटा मोटर्स की तरफ से इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:₹870 करोड़ का मुनाफा, टाटा के शेयर ने लगाई दौड़, ₹4400 के पार पहुंच सकता है दाम

JLR की फैक्ट्री से US ट्रेड डील का ऐलान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को अमेरिका के साथ ऐतिहासिक ट्रेड डील अनाउंस करने के लिए नॉर्दर्न इंग्लैंड में टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर लैंड रोवर की फैक्ट्री को चुना। ब्रिटिश पीएम ने इसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बड़ी जीत बताया। इस डील के तहत कार एक्सपोर्ट टैरिफ को 27.5 पर्सेंट से घटाकर 10 पर्सेंट कर दिया गया है। यह टैरिफ 100,000 यूके कारों के कोटा पर लागू होगा। पिछले साल ब्रिटेन ने लगभग इतनी ही कारें अमेरिका को एक्सपोर्ट की हैं।

ये भी पढ़ें:हथियार बनाने वाली कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

एक साल में 31% टूट गए हैं टाटा मोटर्स के शेयर
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पिछले एक साल में 31 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 9 मई 2024 को 1030.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2025 को 710.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले छह महीने में टाटा मोटर्स के शेयरों में 11 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1179.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 542.55 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।