Tata Group Titan Share jumped over 4 percent company reported 870 crore rupee Profit 4402 rupee Target price 870 करोड़ रुपये का मुनाफा, टाटा के शेयर ने लगाई दौड़, 4400 रुपये के पार पहुंच सकता है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Titan Share jumped over 4 percent company reported 870 crore rupee Profit 4402 rupee Target price

870 करोड़ रुपये का मुनाफा, टाटा के शेयर ने लगाई दौड़, 4400 रुपये के पार पहुंच सकता है दाम

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर करीब 5% चढ़कर 3530 रुपये पर पहुंच गए हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाइटन के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाइटन के शेयरों के लिए 4402 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
870 करोड़ रुपये का मुनाफा, टाटा के शेयर ने लगाई दौड़, 4400 रुपये के पार पहुंच सकता है दाम

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर शुक्रवार को करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 3530 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाइटन कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने टाइटन के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों के लिए 4402 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए ने पहले टाइटन के शेयरों के लिए 4326 रुपये का टारगेट दिया था।

टाइटन को हुआ है 870 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाइटन को चौथी तिमाही में 870 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 11 पर्सेंट बढ़ा है। टाइटन को पिछले साल की मार्च तिमाही में 786 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 20 पर्सेंट बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 11,257 करोड़ रुपये था। ज्वैलरी और वॉच सेगमेंट में मजबूत सेल्स से कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर शेयरधारकों को 11 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:हथियार बनाने वाली कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

23 एनालिस्ट्स ने टाइटन के शेयर खरीदने की दी सलाह
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) का कवरेज करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 23 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन एक्सपर्ट्स ने टाइटन के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, 7 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है, जबकि 3 एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला का टाइटन पर बड़ा दांव है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के टोटल 4,57,93,470 शेयर हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।