देवरिया बाईपास के निर्माण को फर्म ने शुरू किया सीमांकन कार्य
Deoria News - देवरिया में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देवरिया बाईपास का निर्माण होने जा रहा है। सरकार ने 2023 में बाईपास को मंजूरी दी, जिसमें 480 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को वितरित किया जाना है। अब तक...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में जाम की निजात दिलाने व लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए देवरिया बाईपास का निर्माण होना है। जिले 480 करोड़ रुपये किसानों के बीच मुआवजे का वितरण किया जाना था। जिसमें से 5200 किसानों में कुल 350 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है। जल्द ही अन्य किसानों के बीच बचे हुए रुपये का वितरण भी कर दिया जाएगा। उधर संबंधित फर्म ने कार्य शुरू करने के लिए सीमांकन कार्य शुरू कर दिया है। देवरिया शहर में हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोग परेशान है। लगन में तो घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
जाम से निजात दिलाने के लिए कई वर्षों से देवरिया बाईपास की मांग चल रही थी। सरकार ने लोगों की मांग को माना और 2023 में देवरिया बाईपास को मंजूरी मिल गई और 2023 में ही भूमि पूजन करा दिया गया। इसके बाद से ही इससे प्रभावित होने वाले किसानों को मुआवजा देने का कार्य चल रहा है। 480 करोड़ रुपये किसानों के बीच मुआवजा का वितरण होना है। इसमें से 350 करोड़ 5200 किसानों के बीच वितरित हो चुका है। मुआवजे के हो रहे वितरण के बीच फर्म ने कार्य भी लगभग शुरू कर दिया है। अभी सीमांकन कार्य फर्म की तरफ से किया जा रहा है। कई गांवों से होकर गुजरेगा बाईपास बाईपास गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सिरजम खास के समीप से निकलेगा। यह बाईपास इटवा, बैतालपुर, बलुआ, बरारी, गौरा, भीमपुर, गोबराई, धनौती खुर्द, कुसम्हा बेलवा, रामपुर खुर्द, पगरा उर्फ परसिया होते हुए देवरिया-सलेमपुर मार्ग में मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।