बीईओ मुख्यालय ने पसगवां के स्कूलों को जाना हाल
Lakhimpur-khiri News - बीएसए प्रवीण तिवारी के निर्देश पर बीईओ देवेश राय ने पसगवां विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बेहड़ा जोरावर और नयागांव के जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। अध्यापकों को चेतावनी...

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता व अन्य शैक्षिक क्रियाकलापों की जमीनी स्तर पर गुणवत्ता जांचने को लेकर बीएसए प्रवीण तिवारी के निर्देश पर बीईओ मुख्यालय देवेश राय ने पसगवां विकास खंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीईओ देवेश राय ने बताया कि पसगवां विकासखंड के बेहडा जोरावर के जूनियर व प्राथमिक के साथ-साथ नयागांव के जूनियर व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। रिपोर्ट आनलाइन पोर्टल पर भेजी गई है। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को लेकर अध्यापकों की किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त न करने की चेतावनी के साथ अध्यापकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।