Demand for Dowry Leads to Domestic Abuse Case in Delhi दहेज की खातिर विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDemand for Dowry Leads to Domestic Abuse Case in Delhi

दहेज की खातिर विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित

Lakhimpur-khiri News - दिल्ली के मुकेश नगर में एक महिला साधना पटेल ने दहेज की मांग को लेकर अपने ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। साधना का कहना है कि उसके ससुरालवालों ने 15 लाख रुपए और एक कार की मांग की, वरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 9 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की खातिर विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विविधता को प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। दिल्ली के मुकेश नगर शहादरा 82/4ए सरकुलर रोड निवासिनी छेदीलाल पटेल की बेटी साधना पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह अभी पांच माह पहले ही गोला के मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना से हुअस था। साधना का कहना है की 7 मई को दोपहर वह अपनी ससुराल गयी। पति की गैर मौजूदगी में सास-ससुर ने उसको काफी भला बुरा कहते हुए कहा कि तुम्हे अपने पति के साथ रहता है तो 15 लाख रूपया नकद और एक फारचूनर कार लाकर दो तभी रहने देंगे, वरना अपने लड़के की दूसरी जगह शादी कर देगें।

जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि ससुराली आमादा फौजदारी हो गए और कमरे में बंद करके मारा-पीटा। तब उसने 112 पुलिस को सूचना दी जो मौके पर आयी और उसे अपने साथ गोला कोतवाली ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।