apart from India Pakistan tension these are 4 other reasons for the fall in the stock market भारत-पाक टेंशन के अलावा शेयर मार्केट में गिरावट के हैं ये 4 अन्य कारण, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़apart from India Pakistan tension these are 4 other reasons for the fall in the stock market

भारत-पाक टेंशन के अलावा शेयर मार्केट में गिरावट के हैं ये 4 अन्य कारण

Stock Market Today: भारत-पाकिस्तान में जंग के आसार प्रबल होते ही शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई। हालांकि, जंग के अलावा भी चार अन्य कारण हैं, जिनसे निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के अलावा शेयर मार्केट में गिरावट के हैं ये 4 अन्य कारण

Why fall in the stock market today: भारत-पाकिस्तान में जंग के आसार प्रबल होते ही शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई। हालांकि, जंग के अलावा भी चार अन्य कारण हैं, जिनसे निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। निफ्टी 50 आज 24,050 (200-दिन का औसत) से नीचे गिरकर 23,935 पर खुला। सेंसेक्स 800 पॉइंट गिरकर 79,925 के आसपास ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 53,500 के नीचे गिरा, क्योंकि बैंकों के लोन डूबने का डर बढ़ा।

आज शेयर बाजार में गिरावट के 5 मुख्य कारण

1. भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ना: भारत के ड्रोन हमलों और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से युद्ध का डर बढ़ा है। पहले लगा था कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी एक्शन होगी, लेकिन अब लग रहा है कि तनाव लंबा खिंचेगा। बॉर्डर के पास के होटल, एविएशन और छोटे कारोबारों के शेयर गिरे।

2. अमेरिका से ट्रेड डील का ठिकाना नहीं: भारत और अमेरिका की ट्रेड बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। टैरिफ (आयात शुल्क) का डर बना हुआ है, जिससे निवेशक शेयर बेचकर नकदी की तरफ भाग रहे हैं।

3. कच्चे तेल के दाम में उछाल: कच्चा तेल $60 प्रति बैरल से बढ़कर $75 के पास पहुंचा है। भारत को तेल महंगा मिलेगा, जिससे महंगाई बढ़ने का डर है।

4. अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ: डॉलर का भाव 100 के पार पहुंच गया है। इससे विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बेचकर डॉलर में पैसा लगा रहे हैं। पिछले 6 महीने में विदेशियों ने ₹3 लाख करोड़ के शेयर बेचे हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हुए लाल
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनी

5. ग्लोबल मार्केट में मंदी: चीन (शंघाई, हैंग सेंग) और जापान के बाजार भी लुढ़के। अमेरिका में नए टैरिफ की चेतावनी से दुनिया भर के निवेशक डरे हुए हैं।

क्या करें निवेशक: शॉर्ट-टर्म के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। तकनीकी सपोर्ट (23,800-23,500) पर नजर रखें। डिफेंस, IT और FMCG शेयरों में मौका मिलने पर खरीदारी कर सकते हैं।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर (Profitmart) का कहना है कि निफ्टी अभी भी 24,000 के ऊपर है, लेकिन तनाव बढ़ने पर 23,500 तक गिर सकता है। उन्होंने कहा, "यह गिरावट डर के कारण है, क्रैश नहीं। इतिहास बताता है कि बाजार जल्दी उभरता है!" सीमा श्रीवास्तव (SMC) के मुताबिक, पुराने युद्धों में निफ्टी 5-10% ही गिरा और फिर तेजी आई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।