बैंक ब्रांच से ATM और बीमा तक... पाकिस्तान से टेंशन के बीच वित्त मंत्री ने दिए बड़े निर्देश
बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी बैंकों को पूरी तरह सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा ताकि निर्बाध बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित हो सके।

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम बैठक की है। उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के अलावा बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और सीईओ के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। वित्त मंत्री ने इस बैठक में नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित बैंकिंग क्षेत्र की परिचालन और साइबर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में वित्त मंत्री ने सभी बैंकों को पूरी तरह सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा ताकि निर्बाध बैंकिंग सेवाएं सुनिश्चित हो सके।
नियमित ऑडिट का भी निर्देश
वित्त मंत्री ने बैंकों को अपने साइबर सुरक्षा प्रणालियों और डेटा केंद्रों का नियमित ऑडिट करने का भी निर्देश दिया। निर्मला सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी डिजिटल और कोर बैंकिंग इंफ्रा को पूरी तरह से फायरवॉल किया जाए और उल्लंघन या किसी भी शत्रुतापूर्ण साइबर गतिविधि को रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी की जाए।
बैंक शाखा से एटीएम तक पर निर्देश
वित्त मंत्री ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करें। इनमें से एक अधिकारी साइबर से संबंधित सभी मामलों की रिपोर्टिंग करेगा और दूसरा बैंक शाखाओं के कामकाज, एटीएम में नकदी की उपलब्धता सहित परिचालन संबंधी मामलों को देखेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बैंकों से सीमावर्ती क्षेत्रों में शाखाओं में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बीमा कंपनियों को निर्बाध सेवाओं के साथ-साथ समय पर सैटलमेंट करने का भी आदेश दिया।
बीमा कंपनियों ने दी ये जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सभी बैंकों और बीमा कंपनियों के अधिकारियों ने सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। बैंक के एमडी और सीईओ ने बताया कि पूरे बैंकिंग सिस्टम में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि फिशिंग प्रयासों पर सक्रिय रूप से नजर रखी जा रही है और कर्मचारियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए कई इंटरनल अलर्ट मिले हैं। बैंक अधिकारियों ने कहा कि उनके सुरक्षा संचालन केंद्र (एसओसी) और नेटवर्क संचालन केंद्र पूरी तरह से चालू और हाई अलर्ट पर हैं।