चिलचिलाती धूप में घरों से निकलना दुश्वार
Siddhart-nagar News - बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले दिनों कभी आंधी कभी बारिश से मौसम

बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले दिनों कभी आंधी कभी बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन इन दिनों पूरा दिन तापमान बढ़ा रहता है। शुक्रवार सुबह से सूर्य के दर्शन तेजी के साथ हुआ। तेज हवा व दोपहर की चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हो उठे और घरों से निकलना दुश्वार हो गया। बाहर निकलने वाला हर कोई शीतल पेय पदार्थ के लिए व्याकुल रहा और छांव की तलाश करता रहा। शुक्रवार दोपहर तेज हवा लूं जैसा अहसास करा रही दी। दोपहर की चमकती धूप देखकर लोग घरों में शाम तक कैद हो गए। पंखा, कूलर आदि का प्रयोग कर राहत लिए।
धूप से बचने के लिए टोपी, गमझा व छाता का प्रयोग कर चलना पड़ा। चिकित्सक डॉ. राहुल चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में तापमान बढ़ गया। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। बाहर निकलने पर शरीर ढकने के साथ अधिक पानी,बेल, गन्ना आदि का जूस व सादा भोजन करने से स्वास्थ्य नहीं बिगड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।