Indian Army s Historic Operation Sindoor Successful Citizens Celebrate भारतीय सेना की कार्रवाई से झूम उठे लोग, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsIndian Army s Historic Operation Sindoor Successful Citizens Celebrate

भारतीय सेना की कार्रवाई से झूम उठे लोग

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों ने खुशी जताई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। नागरिकों का मानना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 10 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना की कार्रवाई से झूम उठे लोग

घैलाढ़, संवाद सूत्र। भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात से चलाए जा रहे ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर लोगों ने खुशी जतायी है। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में तबाही मचाए जाने से लोग काफी उत्साहित हैं और आतंकवाद परस्त पाकिस्तान को और सबक सिखाने की आवश्यकता बता रहे हैं। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा क्षेत्र में रहने वाले निहत्थे नागरिकों को टारगेट कर एक बार फिर बड़ी भूल कर दी है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भारतीय सेनिकों ने की। लेकिन इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी सेनाओं ने भारत के प्रमुख शहरों के रिहायसी इलाकों और सैन्य ठिकानों को टारगेट हर हमला करने का दुस्साहस किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की ओर से की गयी जवाबी और साहसिक कार्रवाई खबर मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे। देर रात तक लोग अपने घरों में टीवी के सामने बैठ पल-ल की खबर लेते रहे। शुक्रवार की सुबह से ही भारत के वीर सैनिकों की कार्रवाई की चर्चा चौक-चौराहों पर शुरू हो गयी। लोगों ने कहा कि भारत की सेना ने यह साबित कर दिया कि भारत की बेटियों और बहनों का सिंदूर मिटाने वालों और उसके आकाओं को मिट्टी में दफन करने की क्षमता है। लोगों ने कहा कि भारतीय सेनाओं पर पूरे देशवासियों को गर्व है। युवा सुमन यादव, आशीष कुमार, गुड्डू कुमार, आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, राजकुमार रंजन, बैजनाथ यादव, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंवादियों ने निहत्थे सैलानियों को निशाना बनाया उसे जहन्नुम पहुंचाने के बाद ही सेना दम लेगी। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएं अन्यथा ऑरेशन सिंदूर से कितने टुकड़े होंगे पता भी नहीं चलेगा। यह जवाबी हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए कड़ा संदेश है जो भारत की तरफ गलत नजर से देखते हैं। लोगों का कहना है कि दिल को अब जाकर सुकून मिला है कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उसके घर में घुस कर सबक सिखाया है। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया है। इस दौरान स्कूली छात्रों ने भारत माता और देश की सेना के सम्मान में जमकर नारे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।