Legal Awareness Campaign Justice at Your Doorstep in Godda District परिवार के किसी सदस्य को प्रताड़ित करना ही घरेलू हिंसा : डालसा, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsLegal Awareness Campaign Justice at Your Doorstep in Godda District

परिवार के किसी सदस्य को प्रताड़ित करना ही घरेलू हिंसा : डालसा

गोड्डा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 'न्याय आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथरगामा प्रखंड के गांवों में ग्रामीणों को कानूनी अधिकार और घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 10 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
परिवार के किसी सदस्य को प्रताड़ित करना ही घरेलू हिंसा : डालसा

गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी कड़ी में पथरगामा प्रखंड के विभिन्न गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने गुरुवार को टेंगर, मांछीटांड़, तेलनी एवं चिलकारा गोविंद गांव में अभियान चलाया । इस दौरान अधिकार मित्र मीनू बेसरा व दिलीप यादव ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकार एवं घरेलू हिंसा से संबंधी जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि घरेलु हिंसा अधिनियम महिलाओं के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों का संरक्षण करने, महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने एवं उनके अधिकारों की रक्षा करती है। इस अधिनियम में केवल पत्नी नहीं बल्कि मां, बहन, विधवा, अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को प्रताड़ित करना घरेलू हिंसा अपराध माना गया है। शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना, मारपीट करना , शरीर के अंग को चोट पहुंचाना ,गाली गलौज करना मान सम्मान अपमानित करना, लड़का न पैदा होने पर ताने मारना, दहेज संबंधी मांग करना, परिजनों को धमकाना, बीमार होने पर इलाज न करना, उनके अधिकारों से वंचित रखना घरेलू हिंसा अपराध माना गया है। हमारे समाज में आए दिन घरेलू हिंसा अपराध की घटनाएं एवं समस्या बनी हुई है। इससे परिवार में तनाव, परिवार टूटने व बिखरने का डर लगा रहता है । समाज में हो रहे अपराध को रोकने हेतु सभी वर्गों को आगे आने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं। इसके अलावा टीम ने लोक अदालत के माध्यम से होने वाले मामले से संबंधित जानकारी दी। कहा कि 10 मई को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत होगा। इसमें बिजली, पानी, बैंक ऋण, पुराने मामले, घरेलु विवाद सहित विभिन्न मामले का त्वरित निष्पादन होता है। अधिक से अधिक मामले का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से कराने में ही बुद्धिमानी है। इसके अलावा महागामा, गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट, बसंतराय,बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, मेहरमा प्रखंड के गांवों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।