Two-Day Workshop on Research Methodology Held at RD and DJ College Munger तकनीक को आत्मसात किए बिना प्रगति संभव नहीं, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTwo-Day Workshop on Research Methodology Held at RD and DJ College Munger

तकनीक को आत्मसात किए बिना प्रगति संभव नहीं

मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा रिसर्च मेथडोलॉजी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कुलसचिव कर्नल बीके ठाकुर और कॉलेज के प्राचार्य द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 10 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
तकनीक को आत्मसात किए बिना प्रगति संभव नहीं

मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा रिसर्च मेथडोलॉजी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के बीसीए लैब में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल बीके ठाकुर, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार तथा जेसीजे कॉलेज के प्राचार्य सह स्नातकोत्तर कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण के लिये तैयार ट्रेनिंग मॉड्यूल का अनावरण भी किया गया। बीसीए समन्वयक डॉ. गोपाल प्रसाद चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुनींद्र कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. अनीश अहमद ने प्रस्तुत किया।

कार्यशाला में कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें शोधार्थी एवं एम कॉम के छात्र-छात्राएं शामिल थे। मौके पर मुख्य अतिथि कुलसचिव कर्नल बी.के. ठाकुर ने कहा कि, आज हम 'पांचवीं औद्योगिक क्रांति' के युग में हैं, जहां तकनीक को आत्मसात किए बिना प्रगति संभव नहीं। छात्रों को अपने अध्ययन क्षेत्र में उत्कृष्टता लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि, काॅलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कॉमर्स विभाग ने इसमें विशेष भूमिका निभाई है। यह कार्यशाला रिसर्च के माहौल को सुदृढ़ करेगी और नैक मूल्यांकन में मददगार सिद्ध होगी। कार्यशाला के पहले दिन के टेक्निकल सेशन वन में डॉ. रूचि श्रीवास्तव (प्राध्यापक, भौतिकी) ने शोध-समीक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर का परिचय दिया। जेएमएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की कंचन सिंह ने माई एक्सल पर डेटा एनालिसिस का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। टेक्निकल सेशन टू में जेएमएस कॉलेज, कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष मधुलिका कुमारी ने रिग्रेशन मॉडल के माध्यम से जोखिम प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। अंतिम सत्र में बीसीए विभाग के रितेश रंजन एवं घोष ने डेटाबेस मैनेजमेंट एवं पिवट टेबल पर कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की सफलता में रश्मि, शिरोधर, माधुरी, कोमल, वाणी, छोटू, तन्मय, करण, रामप्रवेश, जितेंद्र, रजनीश एवं अभिषेक की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।