small share is a big hit huge jump even in a falling market investors become rich छोटा शेयर बड़ा कमाल, गिरावट भरे बाजार में भी बंपर उछाल, निवेशक हुए मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़small share is a big hit huge jump even in a falling market investors become rich

छोटा शेयर बड़ा कमाल, गिरावट भरे बाजार में भी बंपर उछाल, निवेशक हुए मालामाल

Small Cap Stock: छोटी कंपनी Mayur Uniquoters के शेयर ने आज गिरावट भरे बाजार में धमाल मचा रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद आज सुबह ही इसके शेयर में करीब 14% से अधिक की तेजी आई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
छोटा शेयर बड़ा कमाल, गिरावट भरे बाजार में भी बंपर उछाल, निवेशक हुए मालामाल

छोटी कंपनी Mayur Uniquoters के शेयर ने आज गिरावट भरे बाजार में धमाल मचा रहे हैं। कंपनी ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद आज सुबह ही इसके शेयर में करीब 14% से अधिक की तेजी आई। साथ ही, कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। यह छोटी कंपनियों (स्मॉल कैप) के शेयर में आई तेजी निवेशकों के भरोसे को दिखाती है। डिविडेंड और मजबूत रिजल्ट्स ने शेयर को बूस्ट किया है।

आज सुबह यह शेयर 471.20 रुपये पर खुला और डे हाई 532.50 रुपये को टच कर गया। कंपनी का मार्केट कैप महज 2.30 हजार करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 700 और लो 441 रुपये है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भाव

कंपनी का कैसा रहा Q4 रिजल्ट्स

1. कुल बिक्री (Net Sales): मार्च 2024 की तिमाही में कंपनी का नेट सेल ₹220.89 करोड़ रहा, जबकि मार्च 2025 तिमाही में यह 13% की बढ़ोतरी के साथ ₹250.56 करोड़ पर पहुंच गया।

2. मुनाफा (Net Profit): मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹32.22 करोड़ था और इस बार मार्च 2025 तिमाही में लगभग 29% की छलांग लगाकर ₹41.50 करोड़ पर पहुंच गया।

3. EBITDA (कर-ब्याज से पहले का मुनाफा): मार्च 2024 तिमाही में EBITDA ₹48 करोड़ था, जो 34% की बढ़त के साथ मार्च 2025 तिमाही में ₹64.57 करोड़ पर पहुंच गया।

4. EPS: प्रति शेयर आमदनी की बात करें तो यह मार्च 2024 तिमाही में ₹7.32 था और मार्च 2025 तिमाही में 30% की वृद्धि के साथ ₹9.54 पर पहुंच गया।

डिविडेंड का ऐलान: शानदार नतीजों से गदगद कंपनी ने शेयरधारकों को ₹5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयर के फेस वैल्यू (₹5 प्रति शेयर) का 100% है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।