सोने के भाव में आज भी गिरावट, चांदी हुई मजबूत, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Silver Price 9 May: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अब जंग जैसे हालात हैं। इस बीच सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोना आज 9 मई को 383 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 96647 रुपये पर आज गया है।

Gold Silver Price 9 May:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अब जंग जैसे हालात हैं। इस बीच सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोना आज 9 मई को 383 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 96647 रुपये पर आज गया है। जबकि, चांदी 461 रुपये महंगी होकर 95686 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।
इस साल कितना महंगा हुआ सोना
इस साल सोना करीब 20907 रुपये और चांदी 9669 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के रेट
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 381 रुपये सस्ता होकर 96260 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर को 351 रुपये टूटकर 88529 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 288 रुपये सस्ता होकर 72485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 224 रुपये कम होकर 56539 रुपये पर आ गई है।
गोल्डमैन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष के अंत तक सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा। बोफा को उम्मीद है कि 2026 में सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करेगा। अगर अनुमानित लक्ष्य तक सोने की कीमत पहुंचती है तो भारत में सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है।