हथियार बनाने वाली कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए हैं। डिफेंस कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 9% तक उछल गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से डिफेंस स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इन कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। सरकार ने गोला-बारूद और रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों की एक बैठक दिल्ली में बुलाई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। पारस डिफेंस के शेयर शुक्रवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 1450 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस और उसकी सहायक इकाइयां डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, सैटेलाइट ग्राउंड सिस्टम, एयरोस्पेस कंपोनेंट्स, ड्रोन जैमर गन, पोर्टेबल एंड लो-कॉस्ट एंटी-ड्रोन सिस्टम, ड्रोन डिटेक्शन एंड जैमिंग सिस्टम्स बनाती हैं।
भारत फोर्ज के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी
भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 1175 रुपये पर जा पहुंचे हैं। भारत फोर्ज, इंडियन आर्मी को कई प्रॉडक्ट्स की सप्लाई करती है। इन प्रॉडक्ट्स में एडवांस्ड टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS), आर्मर्ड व्हीकल्स, प्रोटेक्टेड व्हीकल्स, गोला-बारूद, मिसाइलें और एयर डिफेंस सॉल्यूशंस शामिल हैं।
9% से ज्यादा उछल गए अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर
एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 128 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स अलग-अलग मिलिट्री एप्लीकेशंस के लिए रग्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, एम्बेडेड सिस्टम्स, एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज ऑफर करती है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर शुक्रवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4578.95 रुपये पर जा पहुंचे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर भी 4 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 321.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।
ड्रोन कंपनियों के शेयरों में भी तगड़ा उछाल
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से ड्रोन कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी आई है। ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 453.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1406.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं।