Police Discover Body of Unknown Youth Near Karjara Station Investigation Underway वजीरगंज में करजरा के निकट अज्ञात युवक का शव बरामद, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Discover Body of Unknown Youth Near Karjara Station Investigation Underway

वजीरगंज में करजरा के निकट अज्ञात युवक का शव बरामद

वजीरगंज थाना क्षेत्र में करजरा स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है और शव को बधार में फेंका गया है। युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में करजरा के निकट अज्ञात युवक का शव बरामद

वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा स्टेशन के निकट बधार से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि व्यक्ति की हत्या कर शव को करजरा-लोहजरा के निकट बधार में फेंका गया है, पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच भेज दिया गया है, जहां 72 घंटों तक उसे पहचान के लिये शीतगृह में रखा जाएगा। युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष का होगा, जिसने ब्लू रंग का पायजामा और हरा रंग का टीशर्ट पहना हुआ है तथा उसके पास एक नारंगी गमछा भी मिला है।

उसके शरीर पर कोई खास निशान नहीं है, जिसके कारण उसकी हत्या कैसे हुई है पता नहीं चल पा रहा। पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।