मस्जिदों से वीर सैनिकों की हिफाजत और दुश्मन देश की तबाही की दुआएं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में जुमें की नमाज के दौरान मस्जिदों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सैनिकों की हिफाजत और देश की फतह के लिए दुआएं की गईं। इमामों ने नमाजियों को एकजुट होकर दुआ करने की...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में जुमें की नमाज में मस्जिदों से देश के वीर सैनिकों की हिफाजत और दुश्मन देश को तबाह और बर्बाद की दुआएं की गई। मस्जिदों में नमाज बाद नमाजियों ने खुदा के सामने हाथ उठाकर मुल्क के हक के लिए विशेष तौर से दुआएं की गई। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश के नागरिक एकजुट होकर अपने देश और सैनिकों के लिए दुआएं कर रहे है। शुक्रवार को जिले में जुमें की नमाज अदा की गई। जुमें की नमाज से पहले मस्जिदों में तकरीरें की गई। आमतौर पर जुमें की नमाज में होने वाली तकरीरों में नमाज पढ़ने और तिलावत आदि को लेकर बातें कही जाती है।
लेकिन शुक्रवार को मस्जिदों में हुई जुमें की नमाज में तकरीरों में भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का जिक्र होता रहा। मस्जिदों से हुई तकरीर में कहा गया कि देश के लिए एकजुट होकर खड़े रहे और मुल्क और अपने सैनिकों की हिफाजत की दुआएं करते रहे। शहर की जामा मस्जिद के नायाब इमाम हाफिज फरमान अली ने जुमें की नमाज बाद मुल्क के वीर सैनिकों की हिफाजत और मुल्क की फ़तहयाबी के लिए विशेष दुआ कराई। मस्जिद जान अली खां में इमाम की ओर से दुश्मन देश को तबाह और बर्बाद करने के साथ अपने देश के सैनिकों के बुलंद हौसले और उनकी हिफाजत के लिए दुआ कराई। नूरे रहमानी मस्जिद, सरैया गांव की मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, बीबी साहिबा मस्जिद, एक मीनारा मस्जिद, फतेहगढ़ पत्थर वाली मस्जिद, जामा मस्जिद, कोयले वाली मस्जिद आदि में भी मुल्क और वीर सैनिकों के हिफाजत की दुआएं की गई। मस्जिदों के अलावा खानकाहों से भी मुल्क की फ़तहयाबी के लिए दुआएं की गई। कारी शाह फ़सीह मुजीबी, शाह मुहम्मद वसीम खान, अजीजुल हक गालिब मियां ने खानकाहों से वीर सैनिकों की फ़िफाजत और मुल्क की फ़तहयाबी के लिए विशेष दुआएं की। जुमें की नमाज अदा कर मस्जिद ने बाहर निकले फैसल अली ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे हमारे मुल्क के सैनिक पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे है। नमाजी दाऊद शमशी ने कहा कि देश को अगर उनके लहू की जरूरत होगी तो वह लहू का एक एक कतरा देने के लिए तैयार हैं। अब आतंकवाद का खत्मा होकर रहेगा हमारे मुल्क के वीर सैनिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।