Major Accident on NH 74 Truck and Dumper Collision Causes Fire and Jam डंपर की टक्कर से ट्रक का डीजल टैंक फटा, दोनों वाहन जले , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMajor Accident on NH 74 Truck and Dumper Collision Causes Fire and Jam

डंपर की टक्कर से ट्रक का डीजल टैंक फटा, दोनों वाहन जले

-सड़क किनारे ट्रक में डंपर ने मारी थी टक्कर, चालक ने कूदकर जान बचाई -हादसे

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
डंपर की टक्कर से ट्रक का डीजल टैंक फटा, दोनों वाहन जले

गदरपुर। संवाददाता गदरपुर थाना क्षेत्र में एनएच 74 पर माइनिंग चौकी के पास रॉयल्टी की जांच के लिए खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फटन से दोनों वाहनों में लग गई। ट्रक चालक ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। जबकि डंपर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू किया। जब तक दोनों वाहन जल चुके थे। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने एक घंटे में जाम खुलवाकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। रविवार की शाम करीब चार बजे बरेली निवासी जाविद हुसैन का 22 टायरा ट्रक बाजपुर से उपखनिज लेकर भोजीपुरा जा रहा था।

एनएच 74 पर फतेहगंज मोड के पास माइनिंग चौकी पर ग्राम डोरिया पिस्तौरा भोजीपुरा निवासी चालक इमरान ने ट्रक को मार्ग किनारे खड़ा कर परिचालक यूसुफ को रॉयल्टी की जांच कराने के लिए भेजा। इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर स्टेयरिंग की रॉड निकलने से अनियंत्रित हो गया। डंपर चालक मुराद अली निवासी सरोवरनगर ने संभालने की कोशिश की, वह ट्रक में घुस गया। टक्कर लगने से ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक ने बमुश्किल केबिन से कूदकर अपनी जान को बचाया, वहीं डंफर चालक मुराद अली फरार हो गया। एसआई मुकेश मिश्रा ने बताया कि गदरपुर पुलिस और फायर बिग्रेड जवानों ने आग पर काबू पाया। दोनों वाहनों का करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।