Copper Wire Theft 290 Meters Stolen from KDH Railway Siding in Khari केडीएच रेलवे साइडिंग से 290 मीटर बिजली तार की चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCopper Wire Theft 290 Meters Stolen from KDH Railway Siding in Khari

केडीएच रेलवे साइडिंग से 290 मीटर बिजली तार की चोरी

खलारी के केडीएच रेलवे साइडिंग से अज्ञात चोरों ने 290 मीटर लंबा बिजली प्रवाहित कॉपर तार चुरा लिया। चोरों ने संगठित तरीके से तार काटने के लिए बांस का इस्तेमाल किया। घटना की जानकारी मिलने पर खलारी थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
केडीएच रेलवे साइडिंग से 290 मीटर बिजली तार की चोरी

खलारी, संवाददाता। सीसीएल के उत्तरी कर्णपूरा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले केडीएच रेलवे साइडिंग से अज्ञात चोरों ने बिजली प्रवाहित कॉपर तार करीब 290 मीटर चोरी कर भागने में सफल रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग 1 बजे अज्ञात चोरों ने रेलवे पोल संख्या 1037 से 1043 के बीच करीब 290 मीटर लंबा कॉपर तार चोरी कर लिया। चोरों ने बेहद संगठित तरीके से तार काटने के लिए लंबे बांस का इस्तेमाल किया। घटना स्थल से बरामद एक लंबा बांस से आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि इसी बांस के सहारे बिजली के तार की चोरी की गई है।

चोरी की घटना की सूचना मिलने पर खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो सशस्त्र बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चोरी की घटना में शामिल पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।