Ponting Stays Back After Ceasefire Motivates Overseas Players खेल : क्रिकेट - संघर्ष विराम के बाद पोंटिंग रुके, विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPonting Stays Back After Ceasefire Motivates Overseas Players

खेल : क्रिकेट - संघर्ष विराम के बाद पोंटिंग रुके, विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया

संघर्ष विराम के बाद पोंटिंग रुके, विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया नई दिल्ली। पंजाब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - संघर्ष विराम के बाद पोंटिंग रुके, विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया

संघर्ष विराम के बाद पोंटिंग रुके, विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग स्वदेश के लिए उड़ान भरने ही वाले थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू हो गया और वह अंतिम समय में विमान से उतर गए। पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी भारत लौटने को लेकर आश्वस्त थे क्योंकि आईपीएल के एक हफ्ते बाद शुरू होने की संभावना थी। पंजाब किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश मेनन ने कहा, पोंटिंग ने स्वेच्छा से रुकने का ही फैसला नहीं किया बल्कि उन विदेशी खिलाड़ियों को प्रेरित किया जो अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन अब जल्द से जल्द टीम में शामिल होंगे।

धर्मशाला से दिल्ली तक की ट्रेन यात्रा करने वाले खिलाड़ियों के ग्रुप में मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस और जेवियर बार्टलेट (सभी ऑस्ट्रेलिया से) शामिल थे। एक सूत्र ने कहा, स्टोइनिस के नेतृत्व में सभी जल्द से जल्द निकलना चाहते थे। लेकिन पोंटिंग ने उन्हें संघर्ष विराम के बाद यहीं रहने के लिए मना लिया। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन ही जाने से वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अंतिम एकादश में शामिल थे लेकिन वह दुबई में ही हैं। आईपीएल के फिर से शुरू होने की घोषणा होने वाली है तो पंजाब अच्छी स्थिति में है क्योंकि उसके अधिकांश स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी पहले से ही देश में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।