श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली धर्म जागनी यात्रा
Lucknow News - मलिहाबाद में श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में स्वामी मुकुंददास महाराज के 322वें परिनिर्वाण महोत्सव के छठे दिन धर्म जागनी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया और प्रसाद का...

मलिहाबाद, संवाददाता। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर मुंशीगंज मलिहाबाद में चल रहे स्वामी मुकुंददास महाराज के 322वें परिनिर्वाण साप्ताहिक महोत्सव के छठे दिन रविवार को धर्म जागनी यात्रा निकाली गई। शाम को मंदिर से शुरू हुई यात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए निकली। शोभायात्रा का जगह -जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं श्रद्धालुओं ने प्रसाद, फल व शर्बत का वितरण किया। मंदिर के महंत बृह्मज्योति महाराज की अगुवाई में शाम को यात्रा निकली। विभिन्न मठों के महन्त व श्रद्धालुओं पर जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। यात्रा मुंशीगंज कटरा, चौधराना,तहसील तिराहा, मिर्जा गंज बाजार, होते हुए मलिहाबाद चौराहा पहुंची।
यहां से डाकघर तिराहा, गल्लामण्डी, गुन्नी का चौराहा होती हुई देर शाम वापस मन्दिर परिसर पर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर जगत कल्याण की कामना की। व्यवस्थापक समूह के प्रवीण कुमार अवस्थी प्रधान, रजनीश अवस्थी ने बताया कि सोमवार को गुरू पूर्णिमा पर बड़े भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।