कबीर नगर में शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन
Varanasi News - वाराणसी के कबीरनगर में स्थानीय निवासियों ने देसी शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि प्रस्तावित ठेका निरस्त किया जाए या कहीं और स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कबीरनगर (दुर्गाकुंड) के लोगों ने कॉलोनी में खुलने जा रही देसी शराब की दुकान के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया। कबीर नगर नागरिक आवासीय कमेटी के अध्यक्ष उमेश चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों ने ठेका स्थानंतरित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रस्तावित ठेके को निरस्त या कहीं और स्थानांतरित कराया जाए। क्योंकि जिस जगह ठेका खुल रहा है, उसके 50 मीटर दायरे में दो स्कूल हैं। इंजीनियरिंग और मेडिकल के कई कोचिंग सेंटर भी हैं। स्थानीय निवासियों ने शराब के ठेका को हटाने के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत की है।
लोगों ने कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर खुली अंग्रेजी शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में आशीष गुप्ता, अमरचंद अग्रवाल, जेएल भारती, डॉ. शंकर दयाल आनंद, अभिषेक माहेश्वरी, सुबोध मेहरा, देवेश वर्मा, पूर्णिमा झा, कविता चंदानी, प्रीति झा, शोभा रानी, मित्रा भट्टाचार्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।