Modernity Climate Change and Marginalized Society Discussed at Jan Vichar Manch Seminar खतरों से निपटने को विकास का सही रास्ता चुनें : डी रघुनंदन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsModernity Climate Change and Marginalized Society Discussed at Jan Vichar Manch Seminar

खतरों से निपटने को विकास का सही रास्ता चुनें : डी रघुनंदन

Lucknow News - जन विचार मंच ने रविवार को प्रेस क्लब में आधुनिकता, जलवायु परिवर्तन और हाशिए के समाज पर गोष्ठी आयोजित की। मुख्य वक्ता डी रघुनंदन ने जलवायु परिवर्तन के ख़तरों का सामना करने के लिए संतुलित जीवनशैली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
खतरों से निपटने को विकास का सही रास्ता चुनें : डी रघुनंदन

जन विचार मंच ने आधुनिकता, जलवायु परिवर्तन एवं हाशिए का समाज विषय पर रविवार को प्रेसक्लब में गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में जलवायु परिवर्तन को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्यवक्ता व दिल्ली साइंस फोरम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी रघुनंदन ने कहा कि रहन सहन और पूरी व्यवस्था को बदलकर संयमित करने से ही हम बढ़ते जलवायु परिवर्तन के ख़तरों का सामना कर सकते हैं। हमारा मकसद होना चाहिये कि गैर बराबरी, ऊर्जा खपत और कचरा कम हो। साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी घटे। इसके लिए हमें विकास का सही रास्ता चुनना होगा। प्रो. नदीम हसनैन ने कहा कि हम तकनीक की अंधी दौड़ में बहुत कुछ खोते जा रहे हैं।

सोचना होगा कि हम आगे की पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डी रघुनंदन ने श्रोता हेमंत कुमार सिंह, रिजवान और सरिता मिश्रा के सवालों के जवाब भी दिए। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. रमेश दीक्षित ने कहा कि आज असमान विकास हो रहा है। साथ ही हमें ये भी देखना, सोचना, समझना और करना होगा कि हाशिए के समाज की जिंदगी कैसे बदल रही है। प्रतुल जोशी ने संगोष्ठी का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।