बुद्ध व आंबेडकर के जीवन-दर्शन पर कवियों ने पढ़ी कविता:: फोटो
Lucknow News - बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हुआ कवि सम्मेलन लखनऊ, संवाददाता। अलग दुनिया

बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हुआ कवि सम्मेलन लखनऊ, संवाददाता। अलग दुनिया की ओर से बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रविवार को दलित कविता के रचनाकारों ने कविता पाठ किया। अलग दुनिया के इंदिरा नगर, मंगलपुरी स्थित कार्यालय पर आयोजित कवि सम्मेलन का आरंभ कवि मनोहर लाल प्रेमी ने बुद्ध और बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन-दर्शन पर कविता पाठ करके किया। कवि चंद्रेश्वर ने ‘राजा जी की दो आंखें दो कान और एक नाक... और कवयित्री इंदु पांडेय ने ‘पानी नामक कविता का भावपूर्ण पाठ किया। कवि रामकिशोर आनंद ने बाबा साहेब का महिमा गान किया और तथागत बुद्ध के जीवन-चरित्र पर प्रकाश डाला।
कवि देवचंद्र भारती ‘प्रखर ने अपनी कविता के माध्यम से संघर्ष का मार्मिक चित्रण किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवयित्री अनिता भारती ने की। कवि-सम्मेलन में आयोजक केके वत्स, हरे प्रकाश उपाध्याय, आलोक यादव समेत अन्य कवियों ने भी कविता पाठ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।