Indian Travel Companies Boycott Azerbaijan Uzbekistan Turkey Amidst Rising National Sentiment पाक परस्त देशों के पर्यटन पर ट्रैवल कंपनियों का कड़ा रुख, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Travel Companies Boycott Azerbaijan Uzbekistan Turkey Amidst Rising National Sentiment

पाक परस्त देशों के पर्यटन पर ट्रैवल कंपनियों का कड़ा रुख

पाक परस्त देशों के पर्यटन पर ट्रैवल कंपनियों का कड़ा रुख पाक परस्त देशों के पर्यटन पर ट्रैवल कंपनियों का कड़ा रुख

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
पाक परस्त देशों के पर्यटन पर ट्रैवल कंपनियों का कड़ा रुख

नई दिल्ली, अरुण चट्ठा। भारतीय सेना के पराक्रम के बाद अब देसी ट्रैवल कंपनियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आतंक के आका को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए ट्रैवल कंपनियों ने पाक परस्त देश अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्की को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रैवल कंपनियों के प्रमुखों एवं सीईओ ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर पाक परस्त देशों को दो टूक संदेश दिया कि हम भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने पर्यटकों के लिए लिखा कि हम वहां पर अपना खर्च करें, जहां पर हमारे मूल्यों का सम्मान होता है। तीनों देशों के लिए नया ट्रैवल पैकेज बंद करते हुए कंपनियों ने ग्राहकों को सलाह दी कि वे इन देशों में तभी यात्रा करें, जब बहुत जरूरी हो।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्की का झुकाव पाकिस्तान की तरफ रहा है। ऐसी स्थिति में ट्रैवल कंपनियों ने इन देशों के लिए ट्रैवल पैकेज बेचने पर रोक लगा दी है। ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने कहा, हम भारत के साथ खड़े हैं। कभी-कभी विराम लेना जरूरी हो जाता है। राष्ट्रीय भावनाओं के मद्देनजर हम अजरबैजान, तुर्की और उज्बेकिस्तान की सभी नई यात्राओं पर अस्थाई रोक लगाते हैं। वहीं, ट्रैवल कंपनी इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने लिखा- हम राष्ट्र के साथ खड़े हैं, इसलिए तुर्की, अजरबैजान और चीन की अपनी फ्लाइट और होटल की सभी बुकिंग रद्द कर रहे हैं। बाजपेयी ने कहा, हमारे लिए भारत पहले है, जय हिंद। यही नहीं, देश की दिग्गज कंपनी गोवा विला ने भी लिखा कि मौजूदा हालात में तुर्की के असहयोग के कारण गोवा में हम तुर्की नागरिक को कोई बुकिंग सुविधा प्रदान नहीं करेंगे। आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर ट्रैवल कंपनियों के रुख का समर्थन किया। ट्रैवोमिंट के सीईओ आलोक सिंह ने लिखा, हमने राष्ट्रहित के समर्थन में तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी वैश्विक बुकिंग निलंबित कर दी है। तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों द्वारा पाक को दिए गए दुर्भाग्यपूर्ण समर्थन के मद्देनजर कंपनी ने निर्णायक और सैद्धांतिक रुख अपनाया है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से दुनियाभर के हर देश से तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी बुकिंग निलंबित कर दी हैं। आलोक सिंह ने कहा, भारत के खिलाफ शत्रुभाव रखने वाले देशों को कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया जा सकता है। अपने मूल्यवान ग्राहकों का समर्थन करने के लिए हम इन गंतव्यों के लिए मौजूदा बुकिंग के लिए सभी रद्दीकरण शुल्क माफ कर रहे हैं। आपातकालीन उड़ान सहायता तत्काल या मानवीय जरूरतों के मामलों में उपलब्ध रहेगी। ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने बीते दो दिनों में कई सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा, यात्रा शक्तिशाली साधन है। आईये! इसका उपयोग उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए न करें, जो हमारे साथ खड़े नहीं हैं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि जब ये देश खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं तो क्या हमें उनके पर्यटन और उनकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहिए? विदेश में खर्च किया गया हमारा हर रुपया महत्वपूर्ण है। आईये-इसे वहां खर्च करें, जहां हमारे मूल्यों का सम्मान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।