Increased Security Measures in Farrukhabad Amid India-Pakistan Tensions भारत-पाक के तनाव के बीच सुरक्षा का अभेद दुर्ग, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIncreased Security Measures in Farrukhabad Amid India-Pakistan Tensions

भारत-पाक के तनाव के बीच सुरक्षा का अभेद दुर्ग

Farrukhabad-kannauj News - हिन्दुस्तान पड़ताल फर्रुखाबाद , कार्यालय संवाददाता भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुये

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 10 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक के तनाव के बीच सुरक्षा का अभेद दुर्ग

हिन्दुस्तान पड़ताल फर्रुखाबाद , कार्यालय संवाददाता भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुये अपने जिले में सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी की गयी है। स्टेशन, बस अड्डा के साथ साथ हवाई पट़टी व रेलवे ट्रेक तक चौकसी रखी जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिस की टीम निगेहबानी कर रही है। संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। यात्रियों को बताया जा रहा हैकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु लगे तो तुरंत बतायें। प्लेटफार्म पर भी चेकिंग अभियान चल रहा है। हर तरफ नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद। जंक्शन से राजस्थान के लिए साप्ताहिक ट्रेन है।

इसमें अहमदाबाद-लखनऊ के अलावा गोमतीनगर-जयपुर सप्ताह में तीन दिन है। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का एस्कार्ट चल रह है। इसके अलावा लंबी दूरी की जो गाड़ियां चल रही हैं।उन पर भी पुलिस की टीम साथ में सुरक्षा के लिए है। स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी निगरानी में है। जहां स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं संदिग्धों की तलाशी भी ली जा रही है। इसके साथ ही साथ रेलवे ट्रेक की 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम नजर रखे हुये है। उत्सर्ग ट्रेन स्टेशन पर काफी देर खड़ी होती है । ऐसे में इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। जीआरपी, आरपीएफ के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही है। लोगो पायलटों को सतर्क रहने के निर्देश दिये जा चुके हैं। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी इटावा-बरेली हाईवे के किनारे मोहम्मदाबाद कस्बे से कुछ दूरी पर हवाई पट्टी बनी हुयी है। यहां सुरक्षा के पहले से ही इंतजाम हैं। एक गार्द पहले से ही निगरानी में है। सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि दो क्यूआरटी क्षेत्र में लगायी गयी हैं जो पूरी निगरानी कर रही हैं। कहीं पर सुरक्षा की कोई कमी नही है। हर जगह पर्याप्त सुरक्षा है। पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है। गैसिंगपुर प्लांट पर भी पुलिस बाहर की ओर नजर रखे हुये है। हालंाकि यहां पहले से ही सिक्योरिटी है इसलिए यहां पर भी कोई सुरक्षा को लेकर समस्या नही है। सेना के बाहरी ओर पुलिस की निगरानी फतेहगढ़ में कैंट इलाका है। इसमें बाहर की ओर पुलिस निगरानी में लगी हुयी है। बाहर की ओर जो प्रमुख गेट हैं उस पर सुरक्षा लगायी गयी है। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही हे। पुलिस की टीम बाहर की ओर राउंड पर है। फतेहगढ़ के अन्य क्षेत्र में भी पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। जो प्रमुख इमारतें हैं उन पर भी सुरक्षा है। स्थानीय पुलिस सुबह से शाम तक नजर रखे हुये है। दो कंपनी मंागी गयी पीएसी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो कंपनी और पीएसी मांगी गयी हैजिससे कि अन्य स्थानों पर लगाया जा सके। हालांकि अभी जहां पर पुलिस की जरूरत थी वहां पर तैनात किया गया है। संकिसा के साथ साथ नीबकरोरी, कंपिल पर भी पूरी निगरानी की जा रही है। इन क्षेत्रों के थानेदार पूरी तरह से अलर्ट हैं। बोलीं जिम्मेदार जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हैं। जहां जहां पर पुलिस फोर्स की आवश्यकता थी वहां पर फोर्स लगा दिया गया है। थानेदारों को निर्देशित कर दिया गयाहैकि वह अपने अपने क्षेत्रों मे लगातार भ्रमणशील रहें। सीओ भी पूरी नजर रख्ंों। क्षेत्रों में पैदल गश्त के साथ साथ लोगों से बातचीत करें। कोईअफवाह न फैलाये इस पर नजर रखें। सोशल मीडिया परभी नजर रखी जा रही है। आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।