सूचना तंत्र मजबूत करने को 15 स्थानों पर लगेगा एलईडी टीवी
डुमरांव नगर परिषद अपराधिक गतिविधियों और जाम समस्याओं से निपटने के लिए 15 स्थानों पर एलईडी टीवी और सीसीटीवी लगाने जा रहा है। यह कार्य पाईलिंग के साथ शुरू हुआ है और इसकी मॉनिटरिंग नप कार्यालय और थाना...

एलईडी से महत्वपूर्ण जानकारियों का होगा प्रचार-प्रसार पाईलिंग शुरू, थाना और नप कार्यालय से होगी मॉनीटरिंग फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के अपराधिक गतिविधियों और जाम जैसी समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद ऐसे स्थानों पर एलईडी टीवी लगाने जा रहा है। जहां लोगों और वाहनों का आना-जाना रहता है। चेयरमैन सुनीता गुप्ता और उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने बताया कि शहर में ऐसे 15 स्थानों को एलईडी सीसीटीवी लगाने के लिए चयनित कया गया है। चयनित स्थानों पर पाइलिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग नप कार्यालय और थाना से की जाएगी। सूचना तंत्र की मजबूती के लिए एलईडी में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ ही सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
वहीं, किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार भी होगा। नगर के पर्यटक स्थल को भी जोड़ा जाएगा। जिसमें मां काली मंदिर, बाबा जंगलीनाथ, नया थाना, सिटी मॉल, राजगढ़ चौक, शहीद गेट, दुर्गामंदिर रेलवे स्टेशन, ट्रेनिंग स्कूल, छठिया पोखरा, नयाभोजपुर चौक, पुराना भोजपुर चौक, प्रखंड कार्यालय, शिवमंदिर पुराना भोजपुर एवं पुराना नगर परिषद कार्यालय के पास स्थल चयनित हैं। नगर में इस तरह के कार्य कराए जाने से लोगों में खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।